झाबुआ

महिला पंतजली योग समिति की बहिनों ने मां कालिका की भव्य आरती का किया आयोजन । करे योग रहे निरोग का प्रतिदिन दिया जारहा सन्देश ।

Published

on

महिला पंतजली योग समिति की बहिनों ने मां कालिका की भव्य आरती का किया आयोजन ।
करे योग रहे निरोग का प्रतिदिन दिया जारहा सन्देश ।

झाबुआ । महिला पतंजलि योग समिति द्वारा कालिका माता मंदिर पर महा आरती का दिव्य आयोजन किया गया । .जिसमें महिला योग समिति की सभी महिला सदस्य भारतीय पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित हुई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि पर्व के पूर्व माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करना तथा दिव्य मंदिर में आकर शारदीय नवरात्रि पर्व पर जन-जन में धार्मिक भावना का आह्वान करना रहा है ।.सभी मातृशक्ति अपने-अपने घर से आरती और पूजन सामग्री की थाली लेकर आई ,.जिससे माताजी का मंदिर परिसर दीप ज्योति की श्रृंखला से जगमगा उठा । जब मातृ शक्ति के हाथ आरती को माताजी के सामने घूम रहे थे.तो सारा परिसर दीप ज्योति का वृत जेैसा बन गया जिसमें उपस्थित जन समुदाय आनंदित  हो उठा। मातृशक्ति ने इस अवसर संयुक्त रूप से गरबा रास भी किया, जिससे ऐसा परिलक्षित हुआ कि समस्त मातृशक्ति योग माया के रूप में कालिका माता परिसर में अवतरित होकर नवरात्रि के आगमन का संदेश दे रही हो।

 कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति ने मां के परम भक्त कांतिलाल नानावती जो विगत 70 वर्षों से माता जी की सेवा कर रहे है,.उनका सनातनी परंपरा अनुसार तिलक निकालकर चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गरबा रास का समापन किया । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सूरज डामोर, योग प्रभारी कुमारी रुक्मणी वर्मा, मधु जोशी, ज्योति जोशी, रजनी पाटीदार, लीना पटेल, सीमा गहलोत, स्वीटी चैहान, मोना गिडवानी , शीला सक्सेना, भावना टेलर, विनीता टेलर, शोभा राठौर, कमल सोलंकी, शिवानी गुप्ता, नीता शाह, शीतल मालवीय, ममता जैन, कल्पना ,रानी, करुणा पाटिल, किरण सोनी, शशि अक्षय त्रिवेदी, अनन्या सभी बहनों ने मिलकर मां की  आरती एवं भोग अर्पित किया एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त किया । मां के आशीर्वाद से योग परिवार की सभी बहने स्वस्थ ह,ैं कालिका माता मंदिर के समिति द्वारा सभी बहनों का अभिनंदन किया गया । समिति में एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहोत्री, आतिश शर्मा, कनुभाई राठौर, कांतिलाल नानावती, , शिवनारायण ,मिस्त्री एवं कई श्रद्धालुजन उपस्थित रहे एवं मातृशक्ति द्वारा उपस्थित सभी  भक्तों को प्रतिदिन योग क्लास में आने के लिए प्रेरित किया । बहनों ने भी नगर के सभी भाई बहनों से करो योग रहो निरोग ’’का संदेश दिया ।
नगर की बहनों से योग परिवार की श्रीमती किरण शर्मा, वंदना जोशी, अंकित पाटीदार आरती मिश्रा, रानी पांडे, हेमा गुप्ता, सरिता पोरवाल, जरीना अंसारी, पमिता सोनी, दीपा सोनी आदि ने नगर के सभी बहनों से भाव भरा आह्वान किया है कि नगर के सभी भाई बहन प्रतिदिन योग क्लास में सहभगी हो तथा कालिका माता मंदिर के धर्मशाला के द्वितीय तल पर समय प्रातः 6.00 से 7.20 तक स्वस्थ रहे व्यस्त रहे के सन्देश को साकार करने तथा और मां का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे । श्री अग्निहौेत्री के अनुसार प्रतिदिन मां के दर्शन भी होंगे एवं स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा ।

Trending