RATLAM

आयुष्मान  भव: कार्यक्रम अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

Published

on

आयुष्मान  भव: कार्यक्रम अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी के ग्राम रावटी में आयुष्मान भव: कार्यक्रम अन्तर्गत रक्तदान महादान के तहत: नवकार मित्र मंडल के द्वारा ब्लड शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर कि शुरुआत  सेवानिवृत स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एल. मांगरिया व डॉक्टर दीपक मेहता मैडिकल ऑफीसर रावटी द्वारा फीता काट कर की गई। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है व रक्तदान करने के शारीरिक  फायदे क्या होते है बताए गए। रक्त दान सर्वप्रथम श्री दशरथ देवड़ा  अध्यापक रावटी ने अपने 43 वे जन्मदिन व श्री विजय  गोयल ने अपने 41 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया गया व महिला रक्तदाता पूजा मनीष गांधी ने भी शिविर में रक्तदान किया। शिवर में नवकार मित्र मंडल के आहवान से रावटी क्षेत्र के सभी धर्मो के रक्तदाता के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं का सम्मान नवकार मित्र मंडल द्वारा किया गया।

रक्तादान शिविर में कुल 141 रक्तदांता  द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओ को रक्तदान के बाद ब्लड बैंक व नवकार मित्र मंडल द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी द्वारा नवकार मित्र मंडल  ग्रुप के सदस्यों को उज्जवल भविष्य को कामना के साथ डॉक्टर दीपक मेहता द्वारा प्रसंशा पत्र दिया गया। रक्तदान शिविर मैं ब्लड बैंक रतलाम की टीम में श्री अनिल राठौर, श्री योगेन्द्र टटावत, श्री सुरपाल चारेल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री गोविंद राठौर, श्री मुकेश हिरवे, श्री धर्मेंद्र सिंह,श्री नवीन मालवीय, श्री संजय कुलश्रेष्ठ,  स्वास्थ संस्था से श्री मदनलाल डाबी,  श्रीमती कविता निगम, श्रीमती संगीता पाटीदार, श्रीमती अनिता चौहान, श्रीमती राजू हारी, श्रीमती सपना पाटीदार, श्री गोपाल दाधीच, श्री पुष्करलाल पाटीदार, श्री निलेश धाकड़, श्री मांगीलाल चारेल व संस्था के अन्य कर्मचारी

Trending