RATLAM

आचार संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शहर में निरीक्षण कर राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग हटवाए

Published

on

आचार संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शहर में निरीक्षण कर

राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग हटवाए

 रतलाम 09 अक्टूबर 2023/ निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आचार संहिता लागू करने के पश्चात कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा को साथ लेकर शहर में निरीक्षण किया। संपत्ति विरुपण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत शहर में प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर राजनीतिक व्यक्तियों एवं दलों से संबंधित पोस्टर बैनर, फ्लेक्स आदि हटवाए। इस दौरान साथ चल रहे निगम आयुक्त तथा निगम के अमले को सघन कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी इस दौरान शहर के डालु मोदी बाजार चौराहा, दो बत्ती, बस स्टैंड, राम मंदिर तिराहा, चांदनी चौक, माणक चौक इत्यादि प्रमुख बाजारों में पहुंचे।

Trending