अलीराजपुर

अलीराजपुर – उदयगढ़ विकासखंड की उचित मूल्य दुकान से नही मिल रहा खाद्यान्न , तीन से चार महीने का अनाज डकारने मे लगें , गरीबो के हक पर डाका ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/10/VID-20231010-WA0025-1.mp4
वीडियो मे आप बीती बता रही महिला

अलिराजपुर – जिले के उदयगढ़ विकासखंड में उचित मूल्य की दुकान पर कई दिनों से राशन ना मिलने से विवाद हो रहे है पात्र हितग्रहियों ने बताया कि किसी को दो महीने का तो किसी को तीन महीने का राशन नही मिला है दुकान संचालक से राशन मांगने पर एक महीने का ही राशन दे रहे जिसके कारण कई बार राशन दुकान पर विवाद भी हुए है ऊभोक्ताओ से विवाद के बाद दुकान संचालक उचित मूल्य की दुकान बंद कर घर चले जाते है जिससे बाकी लोगो को राशन नही मिल पाता है और फिर दूसरे दिन राशन लेने आना पड़ता है एक महीने का राशन लेने के लिए हितग्रहियों को पांच से छः बार आना पड़ता है तब जाकर खाद्यान्न प्राप्त होता है लोगो ने बताया कि सीएएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन फिर भी कोई समाधान नही हुआ है ।

Trending