भारतीय स्त्री शक्ति संगठन द्वारा दिनांक 12/10/2023 को बुनियादी विद्यालय सज्जन रोड पर कन्या जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक की बच्चों को ‘’गुड टच एवं बेड टच’’ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन के संगठन मंत्री श्रीमती वंदना जोशी ने भारतीय स्त्री शक्ति की भूमिका से सबका परिचय करवाया। भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की अध्यक्ष प्रवीण माथुर द्वारा छोटे बच्चों को ‘’गुड टच एवं बेड टच’’ क्या होता है, इसकी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई। साथ ही बच्चों को सामान्य एवं निजी अंगों की जानकारी देते हुए बताया कि आप लोगों को अपने निजी अंगों को किसी भी व्यक्ति को स्पर्श नहीं करने देना चाहिए। अपने आप को किस प्रकार सुरक्षित रखना है, यह भी समझाया गया। बच्चों को ‘’गुड टच एवं बेड टच’’ आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई । कार्यक्रम के अंत में अर्चना सिसोदिया द्वारा बच्चों को संकल्प दिलाया गया एवं संस्था प्रधान श्री शांतिलाल जी बारिया को भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा धन्यवाद पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चियां, संस्था स्टाफ एवं भारतीय स्त्री शक्ति के सदस्य प्रवीण माथुरश्, वंदना जोशी, अर्चना सिसोदिया ,कीर्ति गोड उपस्थिति रही।