झाबुआ 13 अक्टूबर,2023। सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कलेक्टर कार्यालय के कलेक्टर सभा कक्ष में जिला स्तरीय समस्त शासकीय स्कूलो के त्रैमासिक रिजल्ट की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे 16 स्कूलों का रिजल्ट 50% से कम आने पर उन सभी स्कूलो को नोटिस जारी किये गए। बैठक के दौरान कोडली हाई स्कूल के प्राचार्य को बैठक में अनुपस्थित होने पर 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा अच्छे परीक्षा परिणाम वाले स्कूलो की सराहना की गई और शिक्षको को बेहतर ध्यान देकर पढ़ाने एवं बच्चो से विगत वर्षो के प्रश्नपत्र हल करवाने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत तक बच्चे अच्छे अंक से पास हो सके। साथ ही विशेष सुधारात्मक कक्षा जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रूपसिंह बामनिया एवं समस्त स्कूलो के प्राचार्य उपस्थित रहे।