झाबुआ

सहायक व्यय प्रेषक नियुक्ति का संशोधित आदेश~~ जिले के विभिन्न सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति~~ ईवीएम वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 16 अक्टूबर को~~जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं (लेटरल इन्ट्री) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Published

on

सहायक व्यय प्रेषक नियुक्ति का संशोधित आदेश

        रतलाम 13 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सहायक व्ययप्रेषक की नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी किया गया है। पूर्व नियुक्त सुश्री नेहा सिंघाई के स्थानांतरण के कारण निरीक्षक केंद्रीय उत्पाद सीमा शुल्क श्री लोकेंद्र पाटीदार को संशोधित आदेश द्वारा सहायक व्यय  प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2020 रतलाम शहर को व्यय संवेदनशील क्षेत्र माना जाने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के सहयोग हेतु अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में निरीक्षक केंद्रीय उत्पाद सीमा शुल्क श्री मनीष झिंगोनिया को नियुक्त किया गया है।

जिले के विभिन्न सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति

रतलाम 13 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा आलोट में विभिन्न सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार रतलाम शहर के सेक्टर क्रमांक 2 के 12 मतदान केन्द्रों हेतु विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री विवेक नगर को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।  इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के सेक्टर क्रमांक 10 के 12 मतदान केन्द्रों के लिए प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार बॉस तथा सेक्टर क्रमांक 18 के 13 मतदान केन्द्रों के लिए वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री श्यामलाल सोलंकी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

ईवीएम वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 16 अक्टूबर को

रतलाम 13 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईवीएम वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 16 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे होगा। जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित रेंडमाइजेशन में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं (लेटरल इन्ट्री) में प्रवेश हेतु

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

        रतलाम 13 अक्टूबर 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 वीं (लेटरल इन्ट्री) चयन परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक https://cbseitems.nic.in/2023/nvsxi/registrationclassIX/ registrationclass/IX के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय के अन्तर्गत आलोटबाजना तथा जावरा तीनों विकासखंडो में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 10 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखंडो के कक्षा 8 वी में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते है जिसकी जन्म दिनांक 01.05.2009 से 31.07.2011 तक हो।

Trending