इन्ही इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रवीण सुराणा द्वारा भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लेकर तीनों विधानसभा मैं विधानसभा प्रभारी सह प्रभारीयो की नियुक्तियां करी झाबुआ विधानसभा प्रभारी सोम सिंह सोलंकी विधानसभा सह प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष वह प्रचार प्रसार के जिला संयोजक दीपेश (बबलू) सकलेचा प्रभारी बनाया गया थान्दला मैं विधान सभा प्रभारी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी सहप्रभारी मुकेश मेहता वहीं पेटलावद मै गौरव खंडेलवाल और सह प्रभारी विनोद जी भंडारी बनाया गया