केशव विद्या पीठ में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
केशव विद्या पीठ में नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में कक्षा नर्सरी से 5वी के लगभग 450 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। गरबा की प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न गीतों पर की गई। गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चे बहुत उत्साहित थे तथा अपने घर से गुजरात के लोकनृत्य की वेशभुषा में सज कर आए।
प्रतियोगिता में सभी छात्र/छात्राओं ने कक्षावार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा सभी की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को गरबामय बना दिया एवं सभी शिक्षको एवं अतिथियों का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत भी किया गया। प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने बताया कि नवरात्रि पर्व भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है। बच्चों को अपनी परंपरा एवं संस्कृति से जुड़ाव के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में करवाए जाते है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने संस्था के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बच्चों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार माना और नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की।