तय समय से 2 घंटा लेट पहुंचे शिवराज सिंह चौहान महज 5 मिनट में सभा को संबोधित कर हुए रवाना ।
बागी तनसिंह मेडा रहे नदारद
थांदला (वत्सल आचार्य) विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक महके में सभाओं का दौर शुरू हो गया है वही देश के बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी में बगावत के सुर भी नजर आने लगे हैं आज मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थांदला विधानसभा के दौरे पर पहुंचे थांदला से 5 किमी की दूरी पर स्थित देवीगढ़ के स्वयंभू माता मंदिर मेला ग्राउंड में पहुचे जहा सभा का आयोजन किया गया था देवीगढ़ पहुंचते ही सर्वप्रथम उन्होंने स्वयंभू माता मंदिर पहुंच कर माता के दर्शन किए उसके बाद समयाभाव के चलते सारे कार्यक्रम निरस्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने भाजपा द्वारा दी जा रही योजनाओं का बखान किया व साथ ही झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा पेटलावद झाबुआ थांदला में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की शिवराज सिंह चौहान अपने तय समय से दो घंटा लेट पहुंचे जिसमें उन्होंने रोड शो को निरस्त कर महज 5 मिनट में ही अपनी सभा को समाप्त किया।
बागी तनसिंह मईडा रहे नदारद
शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह बागियों को मनाएंगे लेकिन शिवराज सिंह चौहान को शाजापुर की सभा में पहुंचना था जिसको लेकर वह महज 5 मिनट में ही सभा को संबोधित करके चल दिए और उन्होंने अगली बार आकर रोड शो करने की बात कही साथ ही आगामी समय में स्वयंभू माता मंदिर को स्वयंभू लोक बनाने का वादा किया ये रहे सभा में शामिल शिवराज सिंह चौहान की 5 मिनट की सभा के लिए पिछले दो दिनों से तैयारी चल रही थी जिसमें आज की सभा में सांसद गुमान सिंह डामोर ,प्रभारी मंत्री हरिनारायण यादव ,प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा पेटलावद विधानसभा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भूरिया थांदला भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर भाजपा वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी श्याम ताहेड,थांदला नगर प. अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी,विधानसभा चुनाव प्रभारी कमलेश दातला, अन्य ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।