केशव विद्यापीठ के बच्चों और शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा गरबों की प्रस्तुति और मतदान के लिए किया आग्रह
शहर में इन दिनों नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर चहुँओर गरबे की धुम मच रही है। नवरात्रि के चाौथे दिन केशव विद्यापीठ के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं राजगढ़ नाका स्थित गरबा प्रांगण में गरबा रास खेलने के लिए अपने घर से पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर उत्साह व उमंग के साथ पहुंचे। गरबा प्रांगण में बच्चों को अपने शिक्षकों के साथ गरबा खेलने में बहुत आनन्द आ रहा था।
आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव सम्पन्न होना है। झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहता है इसको ध्यान में रखते हुए संस्था के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जनसमुदाय को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से गरबा प्रांगण में अपने हाथों में संदेश/श्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ लेकर मतदान के लिए आग्रह किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शकों ने इस प्रयास की बहुत प्रशंसा व्यक्त की।