आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह एवं अधिकारियो ने मतदाता जागरूकता अभियान हेतु शुभंकर का लोकार्पण किया , मीठे एवं रसीले संतरों पर आधारित शुभंकर , लोगों से करेंगे मतदान की अपील ।
आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के शत्-प्रतिशत उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है, उसी के अन्तर्गत जिले के मीठे एवं रसीले संतरों को ध्यान में रखते हुए जिले में शुभंकर निर्धारित किया गया है, जो कि संतरा किंग के नाम से लोगों से शत्-प्रतिशत मतदान की अपील करता दिखाई देगा, उक्त शुभंकर का लोकार्पण गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वीप अध्यक्ष श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, स्वीप जिला नोडल श्री ओपी विजयवर्गीय, अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा, उपस्थित रहे , इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन से आव्हान् किया कि जिस प्रकार आगर की पहचान जिले के मीठे एवं रसीले संतरों की वजह से है, उसी तरह आगर का नाम सर्वाधिक मतदान वाले जिले के रूप में जाना जाये, इस हेतु जिले के समस्त मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग 17 नवम्बर के दिन अवश्य करें ।