अलीराजपुर

अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु अलीराजपुर और जोबट में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु विषेष प्रबंध किये गए , 191 अलीराजपुर विधानसभा के लिए एसडीएम तपीष पांडे एवं 192 जोबट विधानसभा के लिए एसडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे , सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 को जारी होगी। अलीराजपुर जिले की 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सुरक्षा तथा अन्य प्रबंधों हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है। 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन पत्र अलीराजपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर अलीराजपुर में प्राप्त किये जाएंगे। वहीं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन पत्र जोबट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जोबट में प्राप्त किये जाएंगे। अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री तपीस पांडे एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। निर्धारित अवधि में तथा निर्धारित स्थल पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने लिए जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए है। सुरक्षा प्रबंधों के बीच नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र स्थल से 100 मीटर में वाहनों एवं आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उक्त पूरा स्थल सीसीटीवी कैमरों की कडी निगरानी में रहेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा निधि ओटीएस माध्यम से ऑनलाइन जमा किये जाने हेतु भी दोनों स्थानों पर प्रबंध किये गए है। मतदाता सूची का अवलोकन हेतु भी व्यवस्था की गई है। नाम निर्देशन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है ।

Trending