Ranapur

24 घंटे के भीतर पानी की विद्युत मोटर चुराने वाले आरोपीयो का राणापुर पुलिस ने किया खुलासा

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा थाना राणापुर के ग्राम महुडीपाडा में पानी की विद्युत मोटर की चौरी का खुलासा करने के लिये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरी. श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुडीपाडा में फरियादी के खेत में लगी पानी की 03 विद्युत मोटर 02 हार्स पावर की किमती करीब 55000 रुपये की चौरी को गंभीरता से लेकर अपराधियो की धरपकड कार्यवाही करने हेतु लग गई, फरियादी की सुचना पर अप.क्रं. 714/2023 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द किया गया,  राणापुर पुलिस टीम के द्वारा एफ.आई.आर के मात्र 24 घण्टे के अंतराल में ही आरोपीयो का खुलासा किया जिसमें आरोपीगण 1. जितेन पिता डुंगरसिहं डावर उम्र 28 साल 2. रमेश पिता बालसिहं डावर उम्र 35 साल 3. गजराज पिता बालसिहं डावर उम्र 45 साल निवासीगण महुडीपाडा के कब्जे से पानी की 03 विद्युत मोटर 02 हार्स पावर की किमती 55000 रुपये की जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।
बरामद मश्रुकाः – पानी की 03 विद्युत मोटर 02 हार्स पावर की किमती 55000 रुपये
आरोपीः– 1. जितेन पिता डुंगरसिहं डावर उम्र 28 साल निवासी महुडीपाडा
2.  रमेश पिता बालसिहं डावर उम्र 35 साल निवासी महुडीपाडा
3. गजराज पिता बालसिहं डावर उम्र 45 साल निवासी महुडीपाडा
उक्त सराहनीय कार्यः- थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक नरेश ननामा , सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिहं , आरक्षक 100 मुकेश , आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Trending