झाबुआ- शनिवार को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्री के अवसर पर गरबा रास का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया । अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य शिक्षा,स्वास्थ्य, और संस्कार है । विद्यालय में सभी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं । त्यौहार हमें हमारी मूलभूत शिक्षा – जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु हमें प्रेरित करते है । हम कितने भी पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो जाएं, लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षाएं जीवन का अंग रही हैं और हमेशा रहेंगी । संस्कृति को बचाने एवं बच्चों में, संस्कारमय वातावरण निर्मित करने के लिए विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है और होता रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत देवी नवदुर्गा की तस्वीर के सामने पूजा अर्चना से हुई । विद्यालय के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे, डॉ चारुलता दवे, प्राचार्य डॉ रितेश लिमये द्वारा मां दुर्गा की पूजा -अर्चना कर आरती की गई । आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहे । नन्हें नन्हें छात्र – छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा चनिया चोली और कुर्ता पजामा पहने बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रहे थे। पूरा वातावरण संगीतमय लग रहा था इस कार्यक्रम में प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे । सभी गरबा खेलने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे थे। सभी छात्रों ने अपनी कक्षा अध्यापक के साथ गरबा खेला । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर और प्राचार्य द्वारा सभी को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दी गई।