अलीराजपुर

अलीराजपुर – वकीलसिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव , जोबट मे माधो दादा को टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – विधानसभा चुनाव 2023 कई मोड लेकर आरहा है , और यही राजनितिक मोड पार्टियों के गणित भी बिगाड़ सकता है , अलीराजपुर से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी , वही उन्होंने कहा की पूर्व मे जितने भी विधायक रहे उन्होंने सोड़वा ब्लॉक की उपेक्षा की , कोई विकास कार्य नहीं किया , इसलिए ही सभी ने बैठक कर फैसला लिया की , निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे , वकीलसिंह ने बताया की वह चुनाव जितने के लिए लड़ रहे है ।

जोबट – भाजपा पूर्व विधायक एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष माधो दादा के समर्थक कल हजारों की संख्या मे भाभरा मे उनके निवास के पास एकत्रित हुए , जिसमे कई मंडल अध्यक्ष कई वरिष्ठ नेताओं मौजूद थे , सभी ने बारी बारी सभा को सम्भोधित करते हुए अपनी बाते रखी , उन्होने विशाल रावत जिनको पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार बनाया उनके खिलाफ नाराजगी जताई और दादा निर्दलीय चुनाव लड़ने या पार्टी पर दबाब बनाकर अपना फैसला बदलने की मांग रखी , वहां उसी दृश्य मे एक और चेहरा दिखाई दिया शंकर बामनिया उन्हें देख हर कोई हैरान था , उन्होने माधो दादा को अपना समर्थन दिया , खेर भील सेना प्रमुख शंकर बामनिया अपने आप मे विधानसभा का गणित बनाने बिगाड़ने का माद्दा रखते है , ज़ब इस पुरे मामले को लेकर हमने माधो सिंह डावर से फोन पर बात की तो उन्होने कहा की मेरे समर्थको ने मीटिंग रखी है , अभी मेने कोई फैसला नहीं लिया पार्टी मे बात करुँगा और बिना मेरे समर्थको को बताए कोई निर्णय नहीं लूंगा , ज़ब भी कोई फैसला होगा मिडिया साथियो को प्रेस क्रांन्फ्रेंस मे निमंत्रण देकर बताया जाएगा ।

फोटो

उधर खुद शंकर बामनिया ने भारतीय आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़ने का मूड भी बना लिया , उन्होंने हमसे कहा मे आज फार्म लेने जा रहा हु , चुनाव लडूगा ।

सभी राजनीतिक समीकरण दिन प्रति दिन बनते बिगड़ते नजर आरहे है , अब देखना ये होगा की सुन चम्पा सुन तारा का गाना कौन बजाएगा और ये भी जनता तय करेगी  ।

Trending