दशा नीमा समाज द्वारा 157 वर्ष प्राचीन श्री चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में 3 वर्षों से गरबों का आयोजन समाज स्तर पर किया जा रहा है।समाज के पदाधिकारी मनीष कोठारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 9 बजे से जोबट से आयी आर्क्रेस्टा द्वारा गरबा प्रारंभ कर दिया जाता है जो ठीक रात्रि 12 बजे समाप्त कर दिये जाते है जिसमे समाज की समस्त महिलाओं द्वारा ड्रेस कोड डिसाइड करके गरबा रास का आनंद लिया जाता है साथ ही सभी समाज के पुरुषजन भी माँ की भक्ति के रास करते है।प्रत्येक दिन समाज के अलग अलग परिवार द्वारा गरबा करने वाली महिलाओं को प्रभावना प्रदान करी जाती है एवं दूध प्रसादी का वितरण करा जाता है ।