आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर सौंपे गए दायित्वों में अब तक की प्रगति की समीक्षा की , दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर सौंपे गए दायित्वों में अब तक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, रिटर्निंग अधिकारी आगर सत्येन्द्र बैरवा, एएसपी निशा रेड्डी, रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर श्री मिलिंद ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर किरण बरवडे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे , कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी अपने निर्वाचन दायित्व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में त्रुटीरहित समयसीमा में पूरे करें। जिले में निष्पक्ष, निर्विघ्नं एवं सुचारू मतदान के लिए मतदान दलों को ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का अच्छे से प्रशिक्षण दें। वृद्धजन एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को बैलेट पेपर से मतदान हेतु फार्म 12 डी का वितरण करें। उन्होंने निर्देश दिये की सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों को सेक्टर अधिकारी पुलिस के साथ भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। क्रिटीकल एवं वल्न्रेबल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को अच्छे से मुआयना कर कमी होने पर तत्काल दूर करवाएं , कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य सभी टीम निरन्तर कार्यवाही जारी रखें। स्वीप गतिविधियां आयोजित कर 17 नवम्बर को मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर ली जाए ।