RATLAM

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रतलाम /  निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस तारतम्य में  अनुविभागीय अधिकारी श्री त्रिलोचन गोड के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

कनेरी ग्राम स्थित विंध्यवासिनी ड्रिम सिटी मे कार्यरत माँ विंध्यावासिनी गरबा समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मोटा, डॉक्टर प्रियंका खरे व मंदीर के पुजारी श्री बाबूलाल बेरागी उपस्थित रहे। मतदाता जागरुक्ता के तहत मतदाता को गरबा रास के माध्यम से बालिकाओ व महिलाओ को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। श्रीमती पिंकी साठे ने मतदाताओ को माता के दरबार मे शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलवाई साथ ही मतदान करने हेतु मतदाताऔ को प्रेरित किया।

मतदान पर जनता व बालिकाओं, महिलाओं से खुली चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने मत रखे और उत्साह से भाग लिया। श्री लक्ष्मण मालवीय द्वारा संचालन किया गया। श्री राजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा स्वीप की गतिविधियो व स्वीप के उद्देश्य के बारे मे सभी को जानकारी प्रदान की। स्वीप टीम के श्री सुनील गोंड ने गरबा उत्सव समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वीप टीम के विनोद यादव, फतेहसिंह और आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

“विंध्यवासिनी ड्रीम सिटी में माँ विंध्यावासिनी गरबा समिति रतलाम” के सदस्य मनोज व्यास, सुप्रीत छाजेड, संदीप चोकसे, मनी

Trending