झाबुआ

झाबुआ – राणापुर बस स्टेड पर स्थित राणा तालाब मे अधिक गंदगी होने के कारण , हजारों मछलियों ने तोड़ा दम ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – राणापुर बस स्टेड पर स्थित तालाब मे गंदगी का अंबार के चलते हजारों मछलियों ने दम तोड़ दिया , नगर परिषद के जवाबदर क्यों मोन , लगातार गंदगी को लेकर नगर की जनता परेशान होती चली जा रही है , यह घटना नगर के प्रमुख जगह जहाँ से हजारों यात्री और आम – जन रोजाना आवागमन करते है , वहा कई लोगो का निवास भी करते है , मुख्य बस स्टेड जहाँ तालाब मौजूद है , वहा कई वासींग सेंटर एवं कई ऐसी दुकाने के , जहाँ की पूरी गंदगी आएं दिन तालाब मे जाकर मिल रही है , जिससे तालाब का पूरा जल मटमेला और गंदा हो गया , जहाँ हजारों जेहरीले मलेरिया एवं डेंगू जैसे मच्छर जन्म लेकर नगर के कोने कोने जाकर आम – जन को बीमार करने के लिए तुले है , एवं गंदगी की हद तो अब हुई ज़ब वहां हजारों मछलियों ने एक साथ दम तोड़ दिया , अब देखने वाली बात यह है की कब जवाबदार जागेंगे और नगर को इस समस्या ने निजात दिलवाएंगे ।

देखिये जवाबदारों ने क्या कहा

दिलीप नलवाया – हमने पानी को लेब मे जांच के लिए भेजा है , विभाग का कहना है की , मछलियां आक्सीजन की कमी से मरी है , जल्द तालाब को साफ करवालिया जाएगा ।

सीएमओ – मछलियों के मरने का कोई ठोस कारण नहीं पता , मत्स्य पालन वाली टीम कल आईथी जांच के लिए , लेब मे पानी का सेम्पल भेजा है , तालाब को साफ सुंदर बनाने के लिए , प्रस्ताव जिला कमेटी से पास करवा कर भोपाल भेजा है , आचार संहिता हटने के बाद कार्य प्राम्भ होगा ।

Trending