झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की मतदान की अपील

Published

on



आज सुबह केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु नगर के तीन प्रमुख चौराहों बस स्टैंड, राजवाड़ा एवं राजगढ़ नाका पर नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों से मतदान की अपील की एवं अपने 1 वोट का कितना महत्व होता है इसका संदेश बच्चो द्वारा जनता को दिया गया। संस्था की उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने बताया कि अपने क्षेत्र में पलायन मतदान को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जनता को उनके 1 वोट का महत्व बताने हेतु संस्था के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शहर के 3 प्रमुख चौराहों पर दी गयी थी।
संस्था के संचालक ओम शर्मा द्वारा नुक्कड़ नाटक में सम्मिलित बच्चो एवं उसे तैयार करवाने वाले शिक्षक कु. आराधना परमार, जितेंद्र खतेडिया एवं लक्की सिसोदिया की सराहना की।

Trending