मध्यप्रदेश राज्य दिनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन रामा के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पारा ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओ ने मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली! इस कार्यक्रम में आने वाली 17 नवंबर को मतदान के लिए महिलाओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया और ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया! इस दौरान आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा सहायक ब्लॉक प्रबंधक रेणु ठाकुर, धर्मेंद्र चोंगड़, रजिला निनामा, ब्लॉक कोर्डिनेटर जैविक खेती महावीर पारीक, ब्लॉक कोर्डिनेटर वित्तीय समावेशन मुकेश कुमार, ब्लॉक कोर्डिनेटर फोरवॉर्ड लिंकेज ज्योति सेन, यंग प्रोफेशनल जितेंद्र नेवारे, सीआरपी संगीता चूडावदिया,मोनिका निनामा,माया चौधरी,अनुराधा और समूह से जुडी महिलाए उपस्थित रही! ग्राम पंचायत पारा से पटवारी नरेंद्र सांवरिया, सहायक सचिव भारत कुमार पांचाल ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही महिलाओ को मतदान के लिए प्रेरित किया!