झाबुआ 30 अक्टूबर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तन्वी हुडा निर्देशानुसार विधानसभावार गठित एफएसटी/ एसएसटी तथा राजस्व, पुलिस, आबकारी विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है। विधानसभावार तैनात एफएसटी दल, आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर रही है।
एसएसटी दल, अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट तथा अंतरजिला चेकपोस्ट पर निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध वाहनों की सतत रूप से निगरानी एवं चेकिंग कर रहे है। वाहनों के संदिग्ध पाए जाने पर वीडियोग्राफी के साथ सघन चेकिंग की जा रही है, बड़ी मात्रा में नगद राशि, बिना अनुमति के प्रचार – प्रसार की सामग्री होने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात एफएसटी/एसएसटी द्वारा कुल 10.111 लाख रु .नगद राशि, 129.00022 लाख रुपए मूल्य की शराब तथा 0.50367 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स/नारकोटिक्स तथा 29.47 लाख रुपए की कीमती धातु एवं 123.4018 लाख रू. की अन्य प्रकार की वस्तुएं जप्त की गई है।
इस प्रकार जिले में आचार संहिता के पश्चात कुल राशि 292.48669 लाख रू. की सामग्री जप्त की जा चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार अवैधानिक शराब, ड्रग्स, बड़ी मात्रा में नगद राशि की जप्ती की कार्यवाही सतत जारी है ।