अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने की अपराधियों पर स्ट्राइक अपराधों में पंजीबद्ध 20 लोगों को किया गया जिला बदर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्पक्ष और निर्भीक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के तहत जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत पंजीबद्ध अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की है। केवल माह अक्टूबर 2023 में 20 लोगों को जिला बदर की कार्रवाई करते हुए आगामी 6 माह के लिए अलीराजपुर जिले की राजस्व सीमा सहित आसपास के अन्य जिलों से बाहर रहने के आदेश जारी किये गए है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय अलीराजपुर द्वारा जारी आदेश के तहत थाना कोतवाली अलीराजपुर अंतर्गत ग्राम बोरखड निवासी वीरेन्द्र पिता नाहरसिंह रावत, असाडपुरा अलीराजपुर निवासी शंकर पिता हमरा, अलीराजपुर निवासी संतोष पिता नानला कनेश, अलीराजपुर निवासी गौरव पिता बसंत राठौड, थाना जोबट अंतर्गत जोबट निवासी श्रीराम पिता देवराज, ग्राम देषनपुर निवासी राकेश पिता वेस्ता, थाना उदयगढ अंतर्गत ग्राम थांदला निवासी लोंगसिंह पिता किषन बघेल, ग्राम उदयगढ निवासी गोलू पिता प्रताप अजनार, थाना बोरी अंतर्गत ग्राम बेहडिया निवासी दुडिया उर्फ दरयावसिंह पिता डूंगरसिंह बामनिया, थाना नानपुर अंतर्गत ग्राम खारी निवासी भारत पिता दुमणा, ग्राम कोदला निवासी राजेन्द्र उर्फ रेना पिता सुबलसिंह भयडिया, ग्राम सिंधी निवासी वेरसिंह पिता मुकामसिंह चैहान, थाना चांदपुर अंतर्गत ग्राम फलियामउ निवासी रघु उर्फ रघुडिया पिता खुमला तोमर, ग्राम बोकडिया निवासी परषु पिता जेलु, थाना सोंडवा अंतर्गत ग्राम वालपुर निवासी उस्मान पिता आजम खान, ग्राम सोंडवा निवासी इरफान पिता साबिर खान, ग्राम छोटी वेगलगांव निवासी डूंगरसिंह उर्फ डूंगरिया पिता प्रताप, थाना चन्द्रषेखर आजाद नगर अंतर्गत ग्राम कालियावाव निवासी पृथ्वी उर्फ पृथ्वीराज पिता कलमसिंह, ग्राम अमनकुआ निवासी अभयसिंह उर्फ अबेसिंह पिता मगनसिंह एवं थाना बखतगढ अंतर्गत ग्राम छकतला निवासी असलम पिता ओरंगजेब मकरानी पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। उक्त समस्त जिला बदर प्रत्येक अपराधी को आगामी 6 माह की कालावधि के लिए अलीराजपुर जिला की राजस्व सीमा एवं अन्य आसपास के जिलों की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किये गए है ।

Trending