RATLAM

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में आयोजित जनसभा को किया संबोधित ~~ अभी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे, मौका मिला तो जनता के कपड़े भी फाड़ देंगे कांग्रेसी~~ कांग्रेस के नेता फिल्मी, उनके डायलॉग भी फिल्मी और घोषणाएं भी फिल्मी हैं~~ अभी चल रहा ट्रेलर, भाजपा की जीत के बाद दिखाई देगी असली फिल्म~~ अभी प्रैक्टिस चल रही, 3 दिसंबर के बाद होगी असली सिर फुटौव्वल~~ पांच सालों के लिए आगे बढ़ेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना – नरेंद्र मोदी

Published

on

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में आयोजित जनसभा को किया संबोधित ~~

अभी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहेमौका मिला तो जनता के कपड़े भी फाड़ देंगे कांग्रेसी~~

कांग्रेस के नेता फिल्मीउनके डायलॉग भी फिल्मी और घोषणाएं भी फिल्मी हैं~~

अभी चल रहा ट्रेलरभाजपा की जीत के बाद दिखाई देगी असली फिल्म~~

अभी प्रैक्टिस चल रही, 3 दिसंबर के बाद होगी असली सिर फुटौव्वल~~

पांच सालों के लिए आगे बढ़ेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना – नरेंद्र मोदी

रतलाम, 04 नवंबर देश हो या मध्य प्रदेश, कांग्रेस झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बजाती है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए ठोस रोड मैप क्या है, यह कांग्रेस को पता ही नहीं है और वो इतनी दूर की सोच भी नहीं सकती। कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, उनके डायलॉग भी फिल्मी हैं, घोषणाएं भी फिल्मी है। जब किरदार फिल्मी है तो सीन भी फिल्मी होगा। कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने की कांपिटीशन चल रहा है। अभी तो यह फिल्म का ट्रेलर है, अगर एक बार मौका मिल गया न तो कांग्रेस आपके कपड़े भी फाड़ देंगी। 3 दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी। अभी प्रेक्टिस चल रही है, फिर असली सिर फुटौव्वल होगी। कांग्रेसियों की आपसी लड़ाई में हमें एक बात याद रखनी है कि ये जो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं, इन्हें जहां भी मौका मिला है, इन्होंने जनता के ही कपड़े फाड़ दिये हैं। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

इसलिए ’ एमपी के मन में है मोदी’  और ’ मोदी के मन में एमपी’ 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह भाजपा ही है, जिसने एमपी को एग्रीकल्चर में इतना आगे बढ़ाया। यह भाजपा ही है जिसने एमपी को रोड और रेल नेटवर्क में आगे बढ़ाया। यह भाजपा ही है, जिसने एमपी में औद्योगिक विकास किया और इसे आधुनिक शिक्षा का हब बनाया। इसलिए एमपी के लोग भाजपा पर अटूट विश्वास करते हैं। आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, लेकिन एमपी का भाजपा पर भरोसा तब से है, जब देश में भाजपा को बहुत कम लोग जानते थे। उन्होंने कहा कि आज केंद्र में लगभग 10 सालों से भाजपा की सरकार है। वह भाजपा सरकार जिसने भारत को विश्व में पांचवें नंबर की आर्थिक शक्ति बना दिया। वह भाजपा सरकार जिसने कोरोना के इतने बड़े संकट में देश को पिछड़ने नहीं दिया। वह भाजपा सरकार जिसके कार्यकाल में देश ने चंद्रमा पर अपना झंडा गाड़ा। आज भारत के गौरव को नई बुलंदी मिली है, नई पहचान मिली है। इसमें मध्यप्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है और इसलिए ’एमपी के मन में मोदी’  है और ’ मोदी के मन में एमपी’।

कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है

श्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देखिए, पांच सालों में इन्होंने क्या हाल कर दिया है। इन राज्यों में कांग्रेस का मतलब हजारों करोड़ के घोटाले। कांग्रेस का मतलब अपराधियों का बोलबाला। कांग्रेस मतलब गरीबों से विश्वासघात। कांग्रेस मतलब राज्य में दलितों,  पिछड़ों,  आदिवासियों पर अत्याचार। कांग्रेस मतलब राज्य को बीमार बनाने की गारंटी। ये सभी काम कांग्रेस के चरित्र में शामिल हो गए हैं, उसका स्वभाव बन गए हैं और उसके खून का हिस्सा बन गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि आपको पता है, कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता यहां क्यों आपस में लड़ रहे हैं? ये सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि इनके बीच अपने बेटों के लिए कपड़ा फाड़ चल रही है। लड़ाई इस बात की है कि किसका बेटा मध्यप्रदेश कांग्रेस पर कब्जा करेगा। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है, मध्यप्रदेश का परचम लहराना कांग्रेस के बस की बात नहीं है।

आपका सपना ही मोदी का संकल्प है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा आपके परिवार के वर्तमान और आपके बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रही है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। इसलिए गरीब से गरीब परिवार को समर्थ बनाना भाजपा सरकार का मिशन है। इसीलिए भाजपा की सरकार गरीबों की हर चिंता का समाधान कर रही है, हर जरूरत को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों का बहुत बड़ा सपना होता है अपना घर। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उसने गरीबों के घर बनाने में दिलचस्पी नहीं ली। लेकिन भाजपा की सरकार ने 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा घर गरीबों को बनाकर दिए हैं। मध्यप्रदेश में 50 लाख और रतलाम में भी 90000 गरीबों को घर मिले हैं। श्री मोदी ने कहा कि लाखों रुपए के इन घरों की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हुई है और मध्यप्रदेश की हजारों बहनें लखपति बनी हैं। उनके नाम पर पहली बार कोई संपत्ति हुई है। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के बारे में किसी ने नहीं सोचा। लेकिन इस वर्ग के घर के सपने को पूरा करने के लिए भी केंद्र सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जिन परिवारों की आय 18 लाख रुपये तक है, उन्हें घर खरीदने पर ब्याज में छूट की योजना लाई जा रही है।

पांच साल के लिए बढ़ेगी गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह भाजपा ही है, जिसने कोरोना संकट में भी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई। भूख क्या होती है यह गरीबी से निकला व्यक्ति ही महसूस कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी माता-पिता को अपने बच्चे को भूख से तड़पता न देखें, मोदी इसकी गारंटी बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत देश में पिछले 3 सालों से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद इस योजना का समय पूरा हो रहा है। देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त  राशन देने वाली यह योजना दिसंबर में पूरी हो जाएगी। लेकिन मोदी का निश्चय है, आने वाले 5 साल के लिए इसको और बढ़ाया जाएगा, ताकि अगले पांच सालों तक मेरे 80 करोड़ मेरे देशवासियों का चूल्हा जलता रहे। गरीबों को राशन मुफ्त में मिलता रहेगा और उससे जो पैसे बचेंगे वो जीवन की अन्य जरूरतों पर खर्च किए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण बना भाजपा की पहचान

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकारों की हर योजना के मूल में माता, बहन और बेटियां हैं। शौचालय के अभाव में, गैस कनेक्शन के अभाव में, बिजली और पानी के अभाव में सबसे ज्यादा परेशानी इन्हें ही होती है। उज्ज्वला योजना के कारण दलित, आदिवासी और पिछड़े परिवारों की करोड़ों बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले रक्षाबंधन पर उज्जवला की लाभार्थी बहनों के लिए गैस सिलेंडर 500 रुपये सस्ता किया गया है। बहनों को पानी के लिए घर से दूर न जाना पड़े इसका बीड़ा भी आपके इस भाई ने उठाया है। हर घर नल  अभियान के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है। बहनों के जनधन खाते खोले गए और इस खाते के माध्यम से ही बहनों-बेटियों तक सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। गर्भवती माताओं को अच्छा पोषण मिले, इसके लिए भी मातृवंदना योजना चलाई जा रही है और प्रदेश की लाखों बहनों को 1600 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि माता-बहनों के सशक्तिकरण की सच्ची कोशिश भाजपा सरकार की पहचान बन गई है और भाजपा ने महिलाओं को दी गई अपनी एक-एक गारंटी पूरी की है। महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण की बात कांग्रेस बरसों तक लटकाती रही। हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं की इस मांग को पूरा किया है।

कांग्रेस को सजा देने के मूड में है आदिवासी समाज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार से बाहर नहीं देख सकती। इसलिए उसने आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कभी काम नहीं किया। देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति जी का कांग्रेस ने कितना विरोध किया था? भाजपा के ही एक पुराने नेता को उनके खिलाफ मैदान में उतारकर कांग्रेस ने दिखा दिया था कि एक आदिवासी बेटी को रोकने के लिए वह किस हद तक जा सकती है। इसलिए पूरे देश का आदिवासी समाज कांग्रेस से बहुत नाराज है,  कांग्रेस को सजा देने के मूड में है। श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा,  आदिवासी भाई बहनों का कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। भाजपा ने देश की आजादी में आदिवासी समाज के योगदान को राष्ट्रीय पहचान दी है। भाजपा ने ही भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। कुछ दिन पहले ही वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्म जयंती पर उनके भव्य स्मारक का भूमिपूजन किया गया है। देश के आधुनिकतम रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर किया गया है और जननायक टंट्या मामा के नाम पर मध्यप्रदेश में अनेक संस्थान हैं,  योजनाएं हैं।

आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो रहा 21 वीं सदी का मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रतलाम की पहचान  स्वाद के लिए है। अगर रतलाम आए और रतलामी सेव नहीं खाए, तो यह माना नहीं जाता कि रतलाम गये थे। उन्होंने कहा कि जब 3 दिसंबर को भाजपा की जीत का जश्न मनेगा, तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खाया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकल उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए एक जिला एक उत्पाद के तहत रतलामी सेव को चुना गया है। यहां नमकीन क्लस्टर स्थापित किया गया है, जिससे छोटे-छोटे उद्योगों को बल मिलेगा। नए टेक्सटाइल पार्क से भी अनेक रोजगार मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के शासन में 21वीं सदी का मध्यप्रदेश अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो रहा है। रतलाम से कभी आठ लेन का एक्सप्रेस वे गुजरेगा,  पुरानी पीढ़ी ने यह सोचा भी नहीं होगा, लेकिन आज यह सच्चाई बन चुका है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की वजह से यह एक क्षेत्र कोटा और सूरत जैसे शहरों से भी कनेक्ट हो गया है। अब यहां उद्योगों के लिए नया कॉरिडोर बनने जा रहा है, जिससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

किसानों की चिंता करती है भाजपा

श्री मोदी ने कहा कि भाइयो-बहनो, देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा, जिसे कांग्रेस ने कभी ठगा नहीं है। हर चुनाव में कांग्रेस कर्ज माफी का झुनझुना लेकर आती है। पिछली बार भी उन्होंने यही किया था, लेकिन कांग्रेस का इतिहास है कि उसकी कर्ज माफी का फायदा किसानों को नहीं, कांग्रेसियों और उनके चेले-चपाटियों को मिलता है।  उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। हम किसानों के हर छोटे-बड़े खर्चों की चिंता कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के किसानों को 260000 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं। हाल ही में गेहूं,  चना और दूसरी फसलों के एमएसपी में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश के किसानों को भी होगा। किसानों को महंगा यूरिया,  महंगी खाद ना खरीदना पड़े,  इसके लिए भी भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है।  विदेश में यूरिया की जो बोरी ₹3000 की है,  वही बोरी भारत के किसानों को ₹300 से भी कम मिलती है। इस पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ खर्च कर रही है।

 सीटों तक सीमित न रहे विजयहर बूथ पर खिले कमल

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रतलाम में जितनी भीड़, लोगों का उत्साह मैं देख रहा हूं, वह भाजपा की प्रचंड विजय का उद्घोष है। मैं अभी छत्तीसगढ़ से आ रहा हूं और आप मेरे शब्द लिख लें, वहां भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। लेकिन भाजपा की यह विजय सिर्फ सीटों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि शत प्रतिशत बूथों पर कमल खिलना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आप सब इतनी बड़ी संख्या में आए और मुझे आपके दर्शन करने का लाभ मिला। लेकिन आप मेरा एक और काम करें, वो चुनावी नहीं है। यहां से आप घर-घर जाइये और हर घर में जाकर कहिए कि मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है। हर परिवार में जब मेरा प्रणाम पहुंचेगा, तो उस घर के बुजुर्ग माता-पिता जो आशीर्वाद देंगे, उससे मेरे काम करने की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

भाजपा ने जितना विकास कियाक्या कांग्रेस ने कभी किया था ? – शिवराजसिंह चौहान

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्थान सारी दुनिया में बढ़ा है। उनका नेतृत्व पाकर हम सचमुच धन्य हैं। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश के विकास में और जनता के कल्याण में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते सालों में हमने बेहतर सरकार चलाने की कोशिश की है। आप ही बताएं, हमारी सरकार ने विकास के जितने काम किए हैं, क्या कभी कांग्रेस ने किए थे?गरीबों के, बहन-बेटियों के कल्याण के लिए जितनी योजनाएं भाजपा की सरकार ने बनाई हैं, क्या कभी कांग्रेस की सरकार ने बनाई थी? बीते सालों में जिस तरह से हमने प्रदेश में सरकार चलाई, क्या कभी कांग्रेस ने चलाई थी? अगर आप इसे मानते हैं, तो इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलना चाहिए और प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि इसके लिए आप भाजपा के सभी उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें, मामा को आशीर्वाद दें और मोदी जी का साथ दें।

सभा को सांसद गुमान सिंह डामर, अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता ने भी संबोधित किया। सभा में विधायक चेतन्य काश्यप एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को थेवा आर्ट से निर्मित प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सभा का आयोजन रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादूरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादूर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के समर्थन में किया गया था। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा भी मंचासीन रहे। संचालन प्रदेश के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर द्वारा किया गया।

Trending