DHAR

माण्डू मैराथन दौड़ में विजेता धावकों को पुरस्कार की राशि ई-ट्रांसफ़र

Published

on


धार, चार नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 21 KM, 10 KM, 05 KM की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुरूष एवं महिला वर्ग में 22 अक्टुम्बर को बाजबहादुर (रवा कुण्ड रानी रूपमति महल ) ऐतिहासिक पर्यटन नगरी माडू में इस रन फॉर वोट दौड़ का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में युवाओं से लेकर बुजर्ग तक शामिल हुए।
रन फॉर वोट थीम पर हुई मैराथन के बीच आदिवासी लोकपर्व भगोरिया जैसा माहौल में मांदल की थाप और थाली की खनक से क्षेत्रवासियों को स्थानीय भाषा में संदेश दिया। इसमें देश-प्रदेश के 1283 धावकों एवं शासकीय सेवको व नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मैराथन दौड़ मांडू के रेवा कुण्ड से शुरू हुई। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा और एसपी श्री मनोज कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाई। समापन में सभी प्रतिभागियों को मेडल दिए एवं अलग-अलग आयु वर्ग के विजेता, उपविजेता, द्वितीय उपविजेता पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा 21 कि.मी. दौड़ 18-29, 30-39, 40-49 एवं 49 अधिक आयु वर्ग के धावकों को विजेता 15 हजार रुपए उपविजेता- 5 हजार रुपए , द्वितीय उपविजेता- 2,500 रुपए ,10 कि.मी दौड़ में 10-17, 18-29, 30-39, 40-49 एवं 49 अधिक आयु वर्ग के धावकों को विजेता – 3,500 रुपए, उपविजेता- 1,500 रुपए, द्वितीय उपविजेता- 1,000 रुपए, 05 कि.मी. दौड़ में 10 वर्ष से कम 10-17, 18-29, 30-39, 40-49 एवं 49 अधिक आयु वर्ग के धावकों को विजेता -2,000 रुपए, उपविजेता- एक हजार रुपए, द्वितीय उपविजेता- 500 रुपए की पुरस्कार राशि ई-ट्रासफर के माध्यम से किया गया। माण्डू मैराथन रन फॉर वोट का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला रेड कास सोसाईटी धार जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद धार, इन्दौर मैराथन एकेडमी, तथा भारतीय स्टेट बैंक धार द्वारा सहयोग किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री राजेश शाक्य द्वारा बताया गया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एसएमएस के माध्यम से ई-प्रमाण-पत्र इन्दौर मैराथन एकेडमी द्वारा जारी किया जा रहा है।

Trending