झाबुआ

विधानसभा वार अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण हेतु तिथि निर्धारित।

Published

on





झाबुआ 5 नवम्बर, 2023। जिले की तीनों विधानसभा में विधानसभा वार निर्वाचन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों का व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में निर्वाचन व्यय परीक्षण किए जाने हेतु अपर कलेक्टर झाबुआ द्वारा रोस्टर कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिसमें 193-झाबुआ हेतु दिनांक 6 तथा 10 नवंबर को समय सुबह 10 से 5 एवं 15 नवंबर को समय दोपहर 2:00 से सायं 5 तक निर्वाचन व्यय परीक्षण हेतु निर्धारित किया गया है।
194 -थांदला हेतु दिनांक 5 तथा 9 नवंबर को समय सुबह 10 से सायं 5 तक तथा 16 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
195- पेटलावद हेतु दिनांक 4 तथा 8 नवंबर को समय सुबह 10:00 से सायं 5 बजे तक तथा 16 नवंबर को समय दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक व्यय परीक्षण हेतु निर्धारित किया गया है।
यह परीक्षण कार्य लेखादल द्वारा व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में, सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जाएगा। परीक्षण कार्य रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नियत स्थान पर, कार्यालयीन समय में किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों को क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उक्त तारीखों की पृथक से सूचना प्रसारित की गई है। समस्त प्रत्याशियों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उक्त नियत दिनांक को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रेक्षक के समक्ष अपने-अपने व्यय लेखा की जांच अनिवार्य रूप से कराएगे।

Trending