झाबुआ

80 वर्ष के ऊपर व दिव्यांग जन के घर जाकर मतदान कर्मी 06/ 11/ 2023 को विशेष निर्वाचन टीम द्वारा मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे रिटर्निंग अधिकारी तरुण जैन

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थांदला विधानसभा क्रमांक 194 के 80 वर्ष के ऊपर वृद्धजन एवम दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन टीम 6 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूर्ण करावेगी उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि इस संदर्भ में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन में लगे प्रशासनिक अमले को सख्त निर्देश के साथ हिदायत देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण चुनाव में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी अतः निर्वाचन में तैनात कर्मचारी ईमानदारी से व कर्तव्य निष्ठा से भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाने में अपने जिम्मेदारी निभाएं उक्त निर्देश रविवार को नगर परिषद के इंदौर स्टेडियम में आयोजित कम्युनिकेशन प्लान प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी तरुण जैन ने व्यक्त किये इस अवसर पर समस्त 304 मतदान केंद्र के बीएलओ को मतदान पर्ची एवम नामावली वितरित की गई व 17 नवंबर को संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रारंभ से मतदान समाप्ति तक बीएलओ को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह सहायक रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं।
इस प्रशिक्षण में 30 महीला अधिकारी जो की आरओ लेबल की टीम के अन्तर्गत है उनके द्वारा हर दो-दो घंटे के मतदान की स्थति की जानकारी प्राप्त कर रिटर्निंग अधिकारी को बताना होगी।
उक्त प्रशिक्षण प्रोजेक्ट के माध्यम से दिया गया था इस बैठक में कम्युनीकेसन के जिला नोडल अधिकारी एस एस रावत व ब्रजेश गोठवाल भी उपस्थित थे।

मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण

रविवार को नगर के इंदौर स्टेडियम में रिटर्निग अधिकारी व समस्त बीएलओ की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव में मास्टर ट्रेनर मनीष पालीवाल व धर्मेंद्र चंद्रावत ने आवश्यक निर्देश के साथ प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर 194 विधानसभा क्षेत्र थांदला विधानसभा कम्युनिकेशन टीम के नोडल अधिकारी एवम नगर परिषद थांदला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल जैन सहायक नोडल अधिकारी गोरांकसिंह राठौर, निलेश नागर, ओम प्रकाश नागर व समस्त बीएलओ व चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
इनका रहा विशेष सहयोग
यसदीप अरोरा, विजय गिरी, गोपाल चूड़ा दिया, दीपक चारेल, दिलीप चौहान, प्रताप पांगलीया, टीटीया देवदा, रमेश डामोर।

Trending