अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर नोडल अधिकारीगण की बैठक ली , मतदान दलों को सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा की ।
अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों हेतु सौंपे गए दायित्वों के संबंध में नोडल अधिकारीगण की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने नोडल अधिकारीगण से बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण स्थल की तैयारियों, दायित्वों, बीएलओ को मतदाता पर्ची के वितरण, कम्यूनिकेशन टीम के प्रषिक्षण और दायित्वों, मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के प्रबंधों की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने मतदान दलों हेतु वाहनों के प्रबंधों की जानकारी भी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग आॅफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, रिटर्निंग आफिसर जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डीआईओ एनआईसी श्री आशुतोष दुबे, जिला पेंशन अधिकारी श्री पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के संबंध में प्रगति की जानकारी दी ।