अलीराजपुर, 9 नवंबर 2023 – निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के दिशा निर्देशन में जिले में विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर एवं विधानसभा क्षेत्र जोबट 192 के तहत 31 महिला मतदान केन्द्र, 20 आदर्श मतदान केन्द्र दो पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र एवं एक यूथ मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। उक्त मतदान केन्द्रों के तहत 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ 15, आदर्श मतदान केन्द्र 20, दो पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र एवं यूथ बूथ 1 बनाए जाएंगे। इसमें 191 अलीराजपुर में पिंक बूथ प्राथमिक शाला भवन मालवई, कन्या उमावि बहारपुरा कक्ष क्रमांक 3, जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष क्रमांक 1 अलीराजपुर, जनपद पंचायत नवीन कार्यालय भवन अलीराजपुर पूर्वी भाग, कन्या उमावि बहारपुरा, एबीएल कक्ष 1, सर प्रताप उमावि अलीराजपुर कक्ष क्रमांक 3 एवं 10, कन्या उमावि अलीराजपुर कक्ष क्रमांक 2, 4, 13 एवं 14, प्राथमिक शाला भवन पटेल फलिया हरसवाट कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, कन्या माषा भवन नानपुर कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 को बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र कन्या उमावि बहारपुरा कक्ष क्रमांक 2, सर प्रताप उमावि अलीराजपुर कक्ष क्रमांक 4 बनाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्रों में कन्या उमावि बहारपुरा कक्ष क्रमांक 2 एवं सर प्रताप उमावि अलीराजपुर कक्ष क्रमांक 4 रहेगा। आदर्श मतदान केन्द्रों में माध्यमिक शाला भवन अंधारकांच कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, हाई स्कूल भवन चांदपुर कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, सर प्रताप उमावि अलीराजपुर कक्ष क्रमांक 1, हाई स्कूल भवन लक्ष्मणी, मा शाला भवन राजावाट कक्ष क्रमांक 2, प्राथमिक शाला भवन बयडिया, शासकीय उमावि सोंडवा कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 तथा यूथ वर्ग मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन कानपुर को बनाया जाएगा।
192 जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिंक बूथ 16, आदर्श बूथ 10 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। पिंक एवं आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में कउमा विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर एवं क्रक्ष क्रमांक 6, बाप्राषा भवन एवं कक्ष क्रमांक 1 चन्द्रषेखर आजाद नगर, कमा शाला भवन अतिरिक्त कक्ष बरझर, क.प्रा शाला भवन बारी फलिया सेजावाडा, हाई स्कूल सेजावाडा पूर्वी भाग क्र. 2, कमाषा भवन अतिरिक्त कक्ष उदयगढ, उमा शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 आम्बुआ, माषा भवन कस्बा जोबट, कन्या प्राथमिक शाला भवन जोबट क्र. 1, कउमा शाला भवन जोबट क्र. 19, कन्या उमा शाला भवन जोबट कक्ष क्रमांक 2 एवं 5, कप्रा शाला भवन पश्चिम भाग जोबट कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 को बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र के तहत प्राथमिक शाला भवन कट्ठीवाडा खास कक्ष क्रमांक 3, प्राथमिक शाला भवन सोहनकुंड, शा उत्कृष्ट उमावि शाला भवन जोबट रहेगा।