अलीराजपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों का दल गुजरात गए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मताधिकार के महत्व की जानकारी दे रहा

Published

on

गुजरात के विभिन्न जिलों में गए अधिकारियों के दल ने खेत, खलिहान, औद्योगिक क्षेत्रों, श्रमिक कार्य स्थलों पर पहुंचकर जिले के मतदाताओं से संपर्क किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों का दल गुजरात गए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मताधिकार के महत्व की जानकारी दे रहा
अलीराजपुर, 9 नवंबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अलीराजपुर जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर रोजगार के लिए गए है, उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी देने तथा 17 नवंबर 2023 को मतदान करने का आह्वान करने गए अधिकारियों के दलों ने आज दूसरे दिन भी गुजरात के विभिन्न जिलों में में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर अलीराजपुर के निवासी मतदाताओं से संपर्क किया। अधिकारियों के दल ने खेत, खलिहान, औद्योगिक क्षेत्रों, श्रमिक कार्य स्थलों पर पहुंचकर जिले के मतदाताओं से संपर्क किया तथा उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी दी। अधिकारियों से मिलकर जिले के लोगों ने पूरे उत्साह से आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महा पर्व में सभागिता करेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के विशेष प्रयास से दो राज्यों (मध्य प्रदेश एवं गुजरात) के जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक पहल से मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों के दल गुजरात द्वारा राजकोट, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, भुज, जामनगर, कच्छ, मोरबी पहुंचा और अलीराजपुर जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए मतदान जागरूकता के प्रयास को सशक्त करने के प्रयास किये जा रहे है।

Trending