झाबुआ

सामान्य प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया

Published

on





झाबुआ 9 नवम्बर, 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 193- झाबुआ हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर द्वारा गुरुवार को कलेक्टोरेट में स्थापित सी-विजील के अंतर्गत शिकायत कक्ष तथा मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया मानिटरिंग, लेखा दल व व्यय अनुवीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
श्री कर द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियों से किए जा रहे हैं कार्यों एवं सी-विजील के अंतर्गत प्राप्त शिकायत एवं उनके निराकरण की स्थिति एवं कार्यवाही की संबंध में जानकारी प्राप्त की। सी-विजील प्रभारी सुश्री निधी ठाकुर द्वारा प्रेक्षक को बताया गया कि आचार संहिता लागू होने के पश्चात् से सी-विजील पर 81 शिकायते प्राप्त हुई है, जिसमे से प्राप्त समस्त शिकायतों का निराकरण किया जा चूका है।
इसके पश्चात प्रेक्षक द्वारा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर आचार संहिता लागू होने के पश्चात अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा प्रिंट एवं सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में व्यय दल द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ -साथ प्रवासी मजदूरों को मतदान हेतु जिले में बुलाने के लिए दूरभाष के माध्यम से दिए जा रहे आमंत्रण के कार्य की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान एमसीएमसी नोडल श्री पंकज सांवले एवं प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी श्री नगीन रावत उपस्थित रहे।

Trending