झाबुआ – दीपावली पर्व पर जहां आमजनों मे हर्षोल्लाह और उत्साह हैं वही इस पर्व पर विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है । इसी कड़ी में झाबुआ शहर के कालिदास मार्ग, कमल टाकिज़ रोड पऱ स्थित है लक्ष्मीनाथ का मंदिर हैं । जो की अत्यंत प्राचीन हैं । जिसमे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णुजी की प्रतिमा एक साथ हैं. आसपास के जिलों में भी ऐसा यह एक मात्र मंदिर हैं । 12 नवंबर दीपावली के अवसर पऱ रविवार को प्रातः 11.30 पऱ आरती का आयोजन पहली बार किया जा रहा हैं । माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष भारत महेश्वरी ने शहरवासियों और जिलेवासियो से अपील की है अधिक से अधिक लोग लक्ष्मीनाथ मंदिर में आयोजित इस विशेष आरती का लाभ लें ।