कल्याणपुर

विभिन्न राज्यो में लूट, डकैती के मामलो मे कई वर्षो से फरार 15 हजार का ईनामी बदमाश जेलु वसुनिया झायडा थाना कल्याणपुरा गिरफ्तार

Published

on


* थाना प्रभारी कल्याणुरा व उनकी टीम को मिली बहुत बडी सफलता ।
* महाराष्ट्र पुलिस के कब्जे से भागा आरोपी जेलु को पकडा ।
* विभिन्न राज्यो में लूट, डकैती के मामलो मे कई वर्षो से फरार 15 हजार का
ईनामी बदमाश जेलु वसुनिया नि. झायडा थाना कल्याणपुरा गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे आचार संहिता के दौरान वारंटीयो कि धरपकड हेतु चल रहै अभियान के तहत विशेष कर वारंटी जेलु वसुनिया निवासी झायडा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । जो कि दिनांक 4.07.2017 को पुलिस मख्यालय थाणे महाराष्ट्र पुलिस आरोपी जेलु को न्यायालय झाबुआ तारीख पेशी हेतु लाया गया था , तारीख पेशी से लोटते समय यह महाराष्ट्र पुलिस को चकमा देकर राणापुर थाने क्षेत्र से फरार हो गया था । जिस पर थाना राणापुर पर अपराध क्र. 353/2017 धारा 299,353,332,224,34 भादवि पंजीबध्द किया गया था। जब से थाणे महाराष्ट्र व राणापुर पुलिस इसे तलाश कर रही थी । स्थाई वारंटी जेलु पिता केगु वसुनिया निवासी झायडा थाना कल्याणपुरा का कई वर्षो से विभिन्न राज्यो के थाने, थाना राणापुर, थाना मेघनगर, थाना सुरत सिटी गुजरात, थाना धुलिया महाराष्ट्र, थाना सेंधवा बडवानी मे फरार स्थाई वारंटी था । जिस पर विभिन्न राज्यो हेतु इसकी गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किये गये थे । उक्त लूट ,डकैती के फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तारी हेतु विभिन्न राज्यो कि पुलिस व थाना कल्याणपुरा कि पुलिस व्दारा कई बार इसके घऱ गाँव झायडा मे दबिश दी गई थी परन्तु सफलता नही मिली थी । दिनांक 11.11.2023 को चौकी प्रभारी अंतवरेलिया को मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि बदमाश झायडा के भोलेनाथ के मन्दिर पर अलग- अलग समय पर टाईम – बेटाईम दर्शन करने आता है ओर काफी सचेत है चन्द मिनिट रुकने के बाद निकल जाता है । मुखबीर सुचना विश्वसनिय मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी अंतरवेलिया कि टीम व्दारा दबिश देकर फरार बदमाश जेलु वसुनिया को झायडा को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त कि है। उक्त बदमाश के निम्नलिखित जगह पर वांटेड हैः- उक्त वारंटी पर विभिन्न राज्यो से कुल 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित है

Trending