झाबुआ

पेटलावद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया द्बारा कालीदेवी क्षेत्र में किया गया जनसंपर्क और मतदाताओं से लिया आशीर्वाद

Published

on

झाबुआ – मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान हेतु अपील की जा रही है इसी कड़ी में झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया द्वारा विभिन्न गांवो में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है । इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया द्वारा शनिवार को कालीदेवी क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया । सर्वप्रथम विधानसभा पेटलावद उम्मीदवार निर्मला भूरिया द्वारा कालीदेवी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हजारीमल गादीया से आशीर्वाद प्राप्त किया । पश्चात न.प.कालीदेवी उपसरपंच श्रीमती संध्या कमल गादीया ने प्रत्याशी निर्मला भूरिया का स्वागत फूल-मालाओ से किया । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता कमल गादीया और अन्य सभी कार्यकर्ता, एक रैली के रूप में कालीदेवी क्षेत्र में निकले और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया । भाजपा प्रत्याशी द्वारा बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया गया । प्रत्याशी द्वारा भाजपा की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए , भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु अपील की तथा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद देने की बात भी कहीं । इस जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी के अलावा भाजपा नेता कमल गादीया, रामामंडल अध्यक्ष किशन सिंह भुरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष बापू सिंह भुरिया, रोटला सरपंच मागू सिंह, कालीदेवी पूर्व सरपंच लाल सिंह गामड़, पानसिंह भुराडाबरा , मुनसिंग कटारा , कालूसिंह वास्केल , , बाथुसिंह , रामा सरपंच विवेक पाल ,करण सिंह अम्लीयार , विकास पाल, वीर सिंह भूरिया, भूतेडी कोकावद सरपंच धूमसिंह भूरिया ,माछलियां सरपंच दिनेश वास्केल मुर्गा रूडी सरपंच हेमराज भूरिया आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे ।

Trending