झाबुआ – । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 193- झाबुआकी जागरूक महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित कर 17 नवंबर को मतदान दिवस पर अपने मत का सही उपयोग करने एवं देश के निर्माण का साक्षी बनने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया।
शहर के वार्ड क्रमांक 14 रामकृष्ण नगर की जागरूक महिलाओं द्वारा अपने घर के आंगन में मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली बनाई गई और मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई । जहां एक रंगोली में VOTE FOR BETTER INDIA का स्लोगन था वहीं दूसरी रंगोली में मतदान दिवस का दिनांक अंकित था जो हमें मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है । मेडिकल संचालक बुलबुल पाटीदार, ग्रहणी रीना माहेश्वरी , किराना दुकान संचालक मेघा माहेश्वरी , ग्रहणी वीणा माहेश्वरी ने कहा कि हमें मतदान करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, लोभ, भाषा वर्ग से प्रभावित हुए बगैर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी को मतदाता शपथ दिलाई-हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।