थांदला (वत्सल आचार्य)- विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था, टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखते हुए फैन्स को बहुत उम्मीद थी की मैच इंडिया हि जीतेगी। वहीं न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड रहा है कि उसने विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में भारत के सामने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हराया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम् मे भारतीय बल्ले बाजो ने 398 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया तो पीछा करते हुए न्यूज़िलेंड टीम भी नजदीक पहुंचने का प्रयास कर रही थी की भारतीय गेंदबाज् मोहम्मद सामी की धारदार गेंद बाजी के चलते उनके सुरमा धाराशाई हो गए एक और विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए 50 वी शतक मारी वाही सामी एक मैच मे 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।अंत मे भारतीय टीम की एक और जीत तय हुई लगातार 9 मैच जीत कर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल मे पहुंच गई।
थांदला मे जैसे हि भारतीय टीम जीत की और बड़ रही थी वैसे वैसे युवा खेल प्रेमियों की भीड़ स्थानीय आज़ाद चौक मे इक्कठा हुई जहा जीत का जश्न मानते हुए आतिशबाजी की गई और तिरंगा लेकर नगर मे युवा वाहनरेली के रूप मे ढोल बजाते हुए विभिन्न मार्गो से निकल पड़े जो पुनः आज़ाद चौक पहुंच कर एकदूसरे को मिठाई खिला कर जम कर आतिश बाजी की।