RATLAM

पूज्य मुनिराज चन्द्रयशविजय जी मसा. के करकमलो से होगा 20 नवम्बर को चारोलीपाडा में गौशाला का शुभारंभ । धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की गई  ।

Published

on

पूज्य मुनिराज चन्द्रयशविजय जी मसा. के करकमलो से होगा 20 नवम्बर को चारोलीपाडा में गौशाला का शुभारंभ ।

धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की गई  ।


झाबुआ
 । परम पूज्य प्रातः स्मरणीय धर्म धुरंधर पुण्य सम्राट ब्रह्मलीन स्वामी मोहनानंद जी सरस्वती के द्वारा वर्ष 2009 में देवझिरी में स्थापित श्रीकृष्ण गोसेवा सदन के नाम से संचालित गौशाला को मध्य प्रदेश शासन द्वारा नगर से सटे गा्रम चारौेलीपाडा में निर्मित गोैशाला को गोैसेवा प्रेमी, जीव दया प्रेमी, आचार्य पूज्य श्री ऋषभचंद्र सूरीजी के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य मुनिराज श्रीचंद्रयशविजयजी म.सा. के कर कमल से परम पूज्य मुनि श्री जनकचंद्रविजय जी महाराज साहब एवं परम पूज्य मुनि श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में चमत्कारिक मांगलिक के साथ शुभारंभ किया जा रहा है । उक्त गौशाला के संचालक श्री प्रीतेश शाह ने बताया कि गौशाला का शुभारंभ गोपाष्टमी 20 नवम्बर को परम पूज्य मुनि श्री चन्द्रयशवलय जी मसा.के कर कमलो से प्रातः 10.30 बजे किया जावेगा । गौ सेवा संस्थान के संचालक सदस्यगण  कन्हैयालाल राठौर, पीयूष पवार, दयानंद पाटीदार, छोगालाल मालवीय, रमेशचंद्र मालवीय, सुधीर तिवारी, ने नगर के सभी जैन एवं सनातन गोभक्तों से इस पावन शुभारंभ कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार  गोपाष्टमी को ही योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुल में गोचपरण आरंभ किया था ।


गौशाला में गोमाताओं का प्रवेश एवं गौेपूजन दोपहर 1-30 बजे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पण्डित गणेश जी उपाध्याय के आचार्यत्व में संपन्न होगा । अतः सभी गोभक्तो से अनुरोध है कि श्री कृष्ण गौसेवा सदन गौशाला ग्राम चारोलीपाडा झाबुआ में नियत समय पर उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें तथा इस सनातनी कार्यक्रम को सफल बनावें ।

Trending