झाबुआ

मतगणना की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई

Published

on

झाबुआ 22 नवम्बर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम अनुसार 3 दिसंबर को जिले की तीनों विधानसभा हेतु मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मतगणना संबंधी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिए गए दायित्वों पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा मतगणना दल प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं सहयोगी अधिकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा को मतगणना दलों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतगणना स्थल की व्यवस्था, ईवीएम एवं अन्य सामग्री की सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार से की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सारणीकरण (मैनुअल) एवं सारणीकरण (कंप्यूटराइजेशन) के नोडल अधिकारियों से की गई तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेंट हेतु फोटोयुक्त प्रवेश पास बनवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर द्वारा मतगणना स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था हेतु सीएमओ नगरपालिका, पेयजल हेतु ईई पीएचई, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हेतु ईई एमपीईबी, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने बैठक में बताया कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। वर्तमान में पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना दिवस हेतु व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए है जिसमें मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के साथ यातायात नियंत्रण एवं संचालन के लिए अलग फोर्स रहेगा। इसके अतिरिक्त काउंटिंग कक्ष, स्ट्रांग रूम एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति वाले स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे रहेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एएसपी श्री प्रेमलाल कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेंद्र रावत, रिटर्निग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Trending