झाबुआ

सहायक आयुक्त द्वारा खरडू बड़ी विद्यालय एवं छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Published

on





झाबुआ 22 नवम्बर, 2023। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ श्रीमती निशा मेहरा द्वारा बुधवार को शासकीय उमावि खरडू बड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्राचार्य बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। साथ ही शिक्षक भी अनुपस्थित थे। सहायक आयुक्त द्वारा अनुपस्थित प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र तथा शाला के अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
श्रीमती मेहरा द्वारा जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास खरडुबडी का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में दर्ज संख्या 49 के विरूद्ध केवल 16 छात्र उपस्थित पाये गये। पुरे छात्रावास परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। शाम के भोजन में अधीक्षक द्वारा छात्रों को निर्धारित मीनू अनुसार भोजन नही दिया जाकर केवल सब्जी रोटी दी जा रही थी । कक्षों में छोटे-छोटे बल्ब लगाये गये थे जो रोशनी हेतु पर्याप्त नहीं पाए गए। बिस्तर गादियों पर चादर बिछे नहीं पाये गये एवं किचन के उपयोग में आने वाले बर्तन भी काफी गन्दे थे।अतः छात्रवास अधीक्षक को “कारण बताओं सूचना-पत्र” जारी कर अभिलेखों के साथ समक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

Trending