झाबुआ

माहीवृहद परियोजना से सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी उपलब्ध

Published

on





झाबुआ 23 नवम्बर, 2023। माही मुख्य बांध से इस वर्ष 22670 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 199.07 मि.घ.मी. है, जिसमें कुल उपयोगी जल क्षमता 135.60 मि.घ.मी. पानी सिंचाई एवं पेयजल हेतु उपलब्ध रहेगा।
जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग क्रमांक- 1. झाबुआ श्री विपिन पाटीदार द्वारा माही मुख्य बांध की बांयी तट नहर एवं माही शाखा नहर से सिंचाई हेतु निर्धारित चक्र अनुसार सिंचाई हेतु नहरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है एवं इस दौरान नहरों का सतत् निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग की जा रही है।
माही मुख्य बाध की दांयी तट नहर से 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रथम पानी (15 दिवस) मठमठ वितरिका, मठमठ उपवितरिका एवं नवापाडा उपवितरिका एवं देहण्डी वितरिका से ग्राम मठमठ, गुणावद, घुघरी, गंगाखेड़ी, नवापाड़ा, देहण्डी, करवड़, सारंगी, गोदड़िया एवं करणगढ़ में सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जाएगा। इसके उपरांत द्वितीय पानी 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर (12 दिवस) तृतीय पानी 04 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक प्रदान किया जाएगा।
पत्थरपाड़ा वितरिका एवं देहण्डी वितरिका से ग्राम करवड़, रामगढ़, गोदडिया, करणगढ, पत्थरपाड़ा एवं सारंगी में सिंचाई हेतु प्रथम पानी 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक (15 दिवस), द्वितीय पानी 23 दिसम्बर से 03 जनवरी 2024 (12 दिवस) तृतीय पानी 16 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 ( 12 दिवस) प्रदान किया जाएगा।
टेल वितरिका से ग्राम बोडायता, बरवेट, बाछीखेड़ा एवं करडावद में 11 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023 (15 दिवस) तक द्वितीय पानी 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर (12 दिवस) तक एवं तृतीय पानी 04 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक प्रदाय किया जाएगा।
माही शाखा नहर माइनर नंबर-1 से 7 से ग्राम जामली, बावडी, रायपुरिया रूपगढ़, झोसर, कोदली में 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर (15 दिवस) जल प्रदाय माइनर नंबर-1 से एवं माइनर नंबर 2,3,4 से 7 दिवस प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पानी 23 दिसम्बर से 03 जनवरी 2024 तक ( 12 दिवस) एवं माइनर नंबर 2,3,4 से 6 दिवस तक एवं तृतीय पानी 16 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक माइनर नंबर-1 से एवं माइनर 2,3,4 से 6 दिवस तक जल प्रदान किया जाएगा।

Trending