जोबट

जोबट – विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड की बैठक में लिया निर्णय , 22 दिसंबर को बजरंग दल निकलेगा शौर्य पथ संचलन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जोबट प्रखंड की बैठक बजरंग स्थानीय व्यायाम शाला में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 22 दिसंबर को आलीराजपुर नगर में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन निकालने हेतु निर्णय लिया गया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता आनंद राजपूत ने कहा बजरंग दल का यह शौर्य संचलन दिनांक 22 दिसंबर गीता जयंती के अवसर पर पूरे प्रांत में एक साथ निकाला जाएगा। आलीराजपुर में भी सैकड़ो की संख्या में हिंदू युवा बजरंग दल के नेतृव में संचलन के रूप में निकलेंगे जिसे लेकर जोबट प्रखंड की योजना बनाई गई। साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर व महर्षि वाल्मीकि, माता शबरी, निषाद राज सहित पूरे राम दरबार की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को सम्पूर्ण हिंदू समाज पूरे भारतवर्ष में उत्सव के रूप में मनाने वाला है, इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक गांव में हिंदू समाज को अयोध्या पहुंचने के लिए आमंत्रित करेगा। ताकि पांच सो वर्षो मैं हिंदू समाज की सबसे बड़ी विजय के उत्सव में अधिक से अधिक हिंदू समाज बंधु सम्मिलित हो। जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान होंगे उस दिन भारत के हर गांव के हर मंदिर में हनुमान चालीसा महाआरती और उत्सव के रुप में इस ऐतिहासिक विजय को हिंदू समाज मानने वाला है। इस निम्मित पूरे भारत वर्ष में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में योजना व तैयारी की जा रही है। साथ ही संगठन के विस्तार, समिति निर्माण और अधिक से अधिक हिंदू युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए अभियान चलाकर सभी खंडों में टोली और समिति निर्माण का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। जोबट खंड की कार्यकारिणी की घोषणा जिला मंत्री मंत्री प्रदीप हटीला दके नेतृत्व में की गई जिसमे कान्हा भामदरे को नगर मंत्री व रवि शुद्धे को नगर संयोजन बनाया गया। बैठक में जिला सह मंत्री अमरसिंह वाघुल, पूर्णकालिक आनंद राजपूत, प्रखंड संयोजक ओमप्रकाश भामदरे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री दीक्षांत शर्मा ने किया ।

Trending