झाबुआ

खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन जॉच में रेत अवैध परिवहन करते 2 वाहन ज़प्त

Published

on





झाबुआ 26 नवम्बर, 2023। कलेक्टर जिला झाबुआ के खनिज अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी खनिज अधिकारी आशा परमार के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा विभागीय अमले के साथ 25 नवंबर को आकस्मिक भ्रमण कर खनिज परिवहन की जॉच की गई ।
जाँच में अधिकांश वाहनो में खनिज परिवहन हेतु रॉयल्टी पारपत्र होना पाया गया। जॉच के दौरान झाबुआ में ट्रक क्रमांक MP09KC7370 व रानापुर में स्वराज ट्रेक्टर ट्रॉली चेचिश क्रमांक MBNAK49AHNTH26641 में रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जप्त कर क्रमशः थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ व रानापुर की अभिरक्षा में रखा गया। जप्त वहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Trending