अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने मतगणना कार्य हेतु तैयारियों एवं प्रबंधों की समीक्षा की , नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कार्य निर्विद्यन्न, निष्पक्ष और कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने नोडल अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों के तहत डाक मतपत्रों एवं ईव्हीएम मशीनों की मतों की गणना हेतु किये जाने वाले प्रबंधों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने शासकीय महाविद्यालय परिसर अलीराजपुर में 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना हेतु किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डाक मत पत्रों एवं ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना हेतु लगने वाले कर्मचारियों, उनकी ड्यूटी, रेंडमाइजेशन आदि की प्रक्रिया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच 3 दिसंबर को सुबह 5 बजे ट्रेजरी स्ट्राॅग रूम से डाक मत पत्रों को गणना हेतु निकालकर विधानसभा वार गणना स्थल पर ले जाया जाएगा। सुबह 7.30 बजे तक विधानसभावार मतगणना कार्य हेतु लगे अधिकारी-कर्मचारीगण को अनिवार्य रूप से अपने दायित्व पर उपस्थित होना होगा। आयोग के निर्देशानुसार 8 बजे से डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होगी। 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थियों के एजेंटों को अलग-अलग रंग के प्रवेश कार्ड प्रदाय किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अभ्यर्थियों के एजेंट आदि के लिए निर्देश दिए है कि वे मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स लेकर उपस्थित ना हो। मतगणना स्थल पर निर्धारित प्रवेश कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।