झाबुआ – फैक्ट्रीयों से निकलने वाले जहरीले पानी से अंतरवेलिया मे कई बेजुबानो की गई जान , जनपद सदस्य धनसिंह भूरिया ने दी चेतावनी नहीं सुनी तो कर देंगे चक्काजाम ।
झाबुआ – ग्राम अंतरवेलिया मे फैक्ट्रीयों से निकलने वाले ऐसीड युक्त दूषित पानी को फैक्ट्री से गांव की और आरहे जल स्त्रोत मे छोड़ कर गांव वालों के साथ साथ बेजुबानो की जान के साथ खिलवाड़ का नया मामला सामने आया , अंतरवेलिया के जनपद सदस्य धनसिंह भूरिया ने बताया की हमारे गांव के आस – पास केमिकल फैक्ट्रीया स्थापित है , जहाँ से फैक्ट्री वाले जहरीला पानी दूषित पानी हमारे गांव के जल स्त्रोत मे छोड़ देते है , जहाँ उन्होंने कल रात बरसते पानी का फायदा उठा कर हमारे यहां के नाले मे जहरीला पानी छोड़ दिया जिससे गाय सहित कई अन्य बेजुबान जानवरो को अपनी जान गवानी पड़ी , धनसिंह भूरिया ने बताया की हम कई बार प्रशासन को इस गंभीर मामले से अवगत करा चुके पर प्रशासन ध्यान नहीं देता , आज तो बेज़ुबान जानवरो की जान गईं पर कल हो सकता है इंसानी जान एवं फसलों को भी खरता हो , पर प्रशासन के कान मे जूह तक नहीं रेंगति इस जहरीले पानी से आस पास के दस से ज्यादा गांव प्रभावित है जान माल का खतरा बना हुआ है अगर हमें इस समस्या से निजात नहीं दिलाया तो हम , धरना आंदोलन एवं चक्काजाम भी करेंगे ।
जवाबदारों ने क्या कहा – ️
ओद्योगिक विभाग अधिकारी – मामला अभी जानकारी मे नहीं है ।
पोल्यूसन विभाग अधिकारी – एसडीएम सहाब ने वीडियो भेजा है , हम जाकर जांच करेंगे ।