झाबुआ

विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

Published

on





झाबुआ 29 नवम्बर, 2023। कार्यालय कलेक्टर ( जनजातीय कार्य विभाग ) जिला झाबुआ द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना कार्य हेतु सहायक, दी न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड झाबुआ श्री नाहर भूरिया, सहायक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक पेटलावद श्री योगेश झारिया एवं सहायक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक पेटलावद श्री हेमंत टाटावत को डाक मत पत्रों की गणना, जिला प्रबंधक, एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाईज कोर्पोरेशन लिमिटेड झाबुआ श्री विवेक रंगारी को ई.व्ही. एम. हेतु मतगणना सुपरवाईज़र एवं सहायक, दी न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड झाबुआ श्री रमेश सवंत्सर, सहायक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर श्री पीयूष वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, दी न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड झाबुआ श्री मनीष कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक, भारतीय स्टेट बैंक थांदला श्री संजय कुमार मीना एवं प्रबंधक, दी न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड झाबुआ श्री हिमांशु पाटीदार को ई.व्ही.एम. हेतु मतगणना एम.ओ. संबंधी अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ” में 24 नवम्बर को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया।
मतगणना प्रशिक्षण में उपरोक्त कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिससे “डाक मत पत्रों की गणना” एवं “ई.व्ही. एम. द्वारा मतगणना” से संबंधित दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों से यह सभी कर्मचारी वंचित रहे, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने से कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन जैसे अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई है, जिस कारण इनके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम) 1966 के नियम 10 के अन्तर्गत निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है एवं शोकाज प्राप्ति के 24 घन्टे के अन्दर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब समय सीमा में प्रस्तुत न करने एवं समाधानकारक न पाये जाने की दशा में इनके विरूद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

Trending