RATLAM

सर्किल जेल तथा उप जेल सैलाना, जावरा में कैदियों का स्‍वासथ्‍य परीक्षण किया गया

Published

on

सर्किल जेल तथा उप जेल सैलानाजावरा में कैदियों का स्‍वासथ्‍य परीक्षण किया गया

रतलाम / 10 दिसंबर अंतर्राष्‍ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अवसर पर 2.11.2023 को मानव अधिकार आयोग में बैठक संपन्‍न की गई । बैठक‍ से प्राप्‍त निर्देशानुसार रतलाम  जिले की सर्किल जेल रतलाम में 29 नवंबर को एवं उप जेल सैलाना एवं उप जेल जावरा में 30 नवंबर को विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की मौजूदगी में कैदियों का स्‍वासथ्‍य परीक्षण उचित जांच उपचार एवं जेल विभाग के अधिकारीकर्मचारियों को प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला चिकित्‍सालय के डॉ. निर्मल जैनडॉ. कृपालसिंह राठौरडॉ. ममता शर्माडॉ. गोपाल यादवडॉ. एस.एस. गुप्‍ताडॉ. कैलाश चारेलडॉ. अदिति भावसार द्वारा  सर्किल जेल में तथा डॉ. दीपक पालडियाडॉ. विजय पाटीदारडॉ. अजय सिंह राठौरडॉ. मोहम्‍मद फेजान उस्‍मानी द्वारा उप जेल जावरा में तथा डॉ. अंकित जैनडॉ. दिनेश भूरियाडॉ. शशांकडॉअदिति भावसार  डॉ. नितिन मेहताडॉ. प्रफुल्‍ल भाटीश्री भैरूलाल मचार द्वारा परीक्षण  चिकित्‍सा एवं प्राथ‍मिक उपचार देखभाल संबंधी सेवाऐं प्रदान की गई । इस अवसर पर जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया।

Trending