RATLAM

विश्व की चर्चित कविता में शुमार डॉ  रामशंकर चंचल की, अकेला होना !

Published

on

विश्व की चर्चित कविता में शुमार
डॉ  रामशंकर चंचल की, अकेला होना !
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के झाबुआ की रानापुर तहसील में जन्मेडॉ रामशंकर चंचल जिनके लिए कहाँ जाता है कि उनकी नशों मे  खून नहीं कविता दोड़ती है देश के महान सादगी की अद्भुत छवि डॉ रामशंकर चंचल कीएक ही कविता ,अकेला होना कैसे बनी विश्व की चर्चित कविता सबसे पहले यह कविता एक पत्रिका मेंप्रकाशित हुई, फिर सिंधी भाषा महान लेखिका देवी नागरानी ने एक सिंधी भाषा में काव्य संकलन निकला जिसमें पूरी दुनिया के १५०० कवियों की कविता का पहले चयन किया फिर उन्होंने उसमें से ५०० अच्छी कविता जो रविंदनाथ टैगोर के अकेला होने के दर्शन पर, मोक्ष की अद्भुत सोच चिंतन लिए हो का चयन किया   फिर उसमें से २५० कविता फिर अंत तक ५१ कविता का उस अद्भुत संकलन रूहानी राह जा पांधीपाडा , नाम से निकले अपने अनुवादित सिंधी भाषा के संकलन में चयन किया उन ५१ कवियों में मध्य प्रदेश के झाबुआ केसहज सरल साधरण शिक्षक डॉ रामशंकर चंचल की, अकेला होना कविता भी शमिल की गई यह वह कविता है जिसकी शुरुवात ही विश्व केचर्चित संकलन से हुई फिर इस कविता का भोजपुरी, तमिल भाषा में अनुवाद हुआ और आज यही कविता यु टू ब के साथ उसका वीडियो जिसे खुद डॉ रामशंकर चंचल को सुनाते हुए दिखाया है आज पूरे विश्व पटल पर ७५ हजारों  द्वारा अभी तक सुनी गई और इतने ही और को सुन सुनाई जा चुकी हैं कितने ही युवा पीढ़ी की आई एस कोचिंग क्लास के छात्र और छात्रा द्वारा हजारों मे सुनी गई है कितने ही गाँव के लोगों ने खेत में काम करते हुए सुनी और हजारों को सुनाई सचमुच देश में, विश्व में आज यह कविता अमर कविता, कालजयी कविता, मोक्ष दर्शन के अद्भुत कविता आदि आदि नाम से चर्चित हो सभी के दिल और दिमाग में छाई हुई है कविता और कवि डॉ रामशंकर चंचल आज बड़े आदर से उन सभी के दिल और दिमाग में विराजमान है जिन ने यह कविता सुनी है और हजारों को सुनाई देसचमुच धन्य हैं झाबुआ की पावन भूमि जहाँ अद्भुत अविरल छवि लिएडॉ रामशंकर चंचल का जन्म हुआ जो सालों से यह कर्म करते हुए जीवन को सार्थक करते हुए पूरे भारत में विश्व में हिन्दी भाषा का गौरव बड़ा रहे है आज भी उम्र के ६६ साल में कमाल की ऊर्जा समेट हुए लगे कर्म में डॉ रामशंकर चंचल को उनके अद्भुत साहित्य कर्म को उनकी सादगी को प्रणाम करते हैं देश के सेकड़ों युवा पीढ़ी के प्रेरणा बने हुए इस महान साहित्य साधक पर सभी को गर्व होता है जो स्वभाविक है प्रणाम इस विश्व में चर्चित कविता को जो जींवत सजीव चित्रण के साथ सभी के दिलों में राज करती प्रेरक बनी हुई हैं ~

Trending