RATLAM

300 पुलिसकर्मियों के जिम्मे होगी सुरक्षा व्यवस्था

Published

on

300 पुलिसकर्मियों के जिम्मे होगी सुरक्षा व्यवस्था

– कुछ तैयारियां मतगणना के एक दिन पहले भी की जाएगी बची हुई जरुरी व्यवस्थाएं
– सीसीटीवी कैमरों से गणना कक्ष में हर आने-जाने वालों पर रहेगी नियंत्रण कक्ष से नजर

रतलाम. मतगणना के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। मतगणना स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे परिसर में 300 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर सुरक्षा का जिम्मा रहेगा। प्रवेश द्वार पर ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसमें लगे टीवी से हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। कुछ व्यवस्थाएं ऐसी हैं जो मतगणना के ठीक एक दिन पहले की जाएगी।
3 को यहा रहेगा नो व्हीकल जोन

मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से होनी है। मतगणना के दिन सुबह से ही कॉलेज के सामने नगर निगम से लेकर ब्लड बैंक तक का पूरा हिस्सा नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा। यहां दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

इन मार्गों से निकल सकते वाहन– कॉलेज के सामने व्हीकल जोन होने से छत्रीपुल से आने वाले वाहन नगर निगम से पैलेस रोड तरफ डाइवर्ट किए जाएंगे।

– जेल रोड से आने वाले वाहन ब्लड बैंक के यहां से नाहरपुरा और नाहरपुरा से आने वाले वाहन जेल रोड तरफ जा सकते हैं।

तैयारियां पूरी कर लीतैयारियां पूरी कर ली गई है। कुछ ऐसी तैयारियां हैं जो एक दिन पहले करना है वह उसी दिन की जाएगी। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
भास्कर लाक्षाकार, कलेक्टर, रतलाम
तीन सौ का बल तैनात रहेगा

पूरे परिसर और आसपास, बेरिकेड्स आदि में तीन सौ का पुलिस बल तैनात रहेगा। हर कक्ष, परिसर के साथ ही सभी जगह सुरक्षा के इंतजाम होंगे। कुछ मार्ग डाइवर्ट भी होंगे।

राहुल कुमार लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक, रतलाम
(दैनिक पत्रिका से साभार)

Trending