अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने मतगणना स्तर पर सुरक्षा प्रबंधों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कार्य निर्विद्यन्न, निष्पक्ष और कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने शासकीय महाविद्यालय परिसर अलीराजपुर का निरीक्षण करते हुए मतगणना स्थल पर मतगणना व्यवस्था प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए पोस्टल बैलेट मतों की गणना, ईव्हीएम मतों की गणना एवं व्हीव्हीपेड से मतों की गणना हेतु किए गए प्रबंधों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रेक्षक कक्ष, मतगणना कक्षों में मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश स्थल, अभिकर्ताओं एवं एजेंन्टों के प्रवेश मार्ग, मीडिया कक्ष की बैठक व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उक्त समस्त प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग आफिसर श्री तपीस पांडे, 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग आफिसर श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।